35.6 C
Lucknow
Friday, July 25, 2025

लोहिया अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था ध्वस्त, वार्ड तक खड़े हो रहे वाहन

Must read

मरीजों और तीमारदारों को हो रही भारी परेशानी, अस्पताल प्रशासन बेखबर

फर्रुखाबाद: जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय लोहिया अस्पताल (Lohia hospital) की पार्किंग (parking) व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। वाहन अब अस्पताल की इमारत के भीतर, यहां तक कि मरीजों के वार्डों के सामने तक खड़े हो रहे हैं, जिससे मरीजों, उनके परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ के साथ-साथ तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। इसके बावजूद वाहन पार्किंग व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। लोहिया अस्पताल परिसर विशाल है, लेकिन बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चलते आने-जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन पार्किंग व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। कई बार शिकायतों के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस विषय पर जब सीएमएस से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन नहीं लग सका।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article