लखनऊ: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश ऑटो लोडर संयुक्त समिति के बैनर तले आज लोडर ड्राइवरों (Loader drivers) ने परिवहन आयुक्त कार्यालय (Transport Commissioner’s office) का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आंशिक रूप से अर्ध नग्न होकर अपनी नाराजगी जताई।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आरटीओ अधिकारी बिना डायरी में इंट्री किए गाड़ियों को चलने नहीं देते, साथ ही जबरन ओवरलोड की धाराओं के नाम पर गाड़ियों को सीज कर देते हैं। उन्होंने मांग की कि जो चालान 22,000 रुपये का है, उसे 2,000 रुपये पर किया जाए। लोडर ड्राइवरों ने कहा कि ओवरलोड गाड़ी बंद होने पर व्यापारी उनका भाड़ा काट लेते हैं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनमानी तरीके से चालान वसूली की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ियों की फोटो जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
घंटों चले प्रदर्शन के बाद आर्टियुओ विभाग ने ड्राइवरों को वार्ता के लिए बुलाया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आत्मदाह तक की कार्रवाई कर सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग के अधिकारियों पर होगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने कहा कि ड्राइवरों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।