इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के खिलाफ जारी हमलों के बीच लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष नेता और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साले मौलाना काशिफ अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में उनके घर के सामने इस वारदात को अंजाम दिया।
काशिफ अली पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) के नेता भी थे, जिसे लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा माना जाता है। उनकी हत्या के बाद पाकिस्तान में आतंकी संगठनों में खलबली मच गई है।
8 सितंबर 2023 – लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी मोहम्मद रियाज उर्फ अबू कासिम को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के रावलकोट में मस्जिद के अंदर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। वह ढांगरी (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था।
11 अक्टूबर 2023 – जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर शाहिद लतीफ को पाकिस्तान के सियालकोट में एक मस्जिद के अंदर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। लतीफ 2016 पठानकोट एयरबेस हमले का मास्टरमाइंड था।
लगातार हो रही आतंकी हत्याओं के पीछे किसका हाथ है, यह सवाल पाकिस्तान के सुरक्षा तंत्र के लिए सिरदर्द बन गया है। कुछ रिपोर्ट्स में इसे आतंकी संगठनों के बीच आपसी टकराव का नतीजा बताया जा रहा है, जबकि कुछ विशेषज्ञ इसे खुफिया एजेंसियों की सुनियोजित कार्रवाई मान रहे हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।