34.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

महसी क्षेत्र में भू-माफियाओं का बोलबाला

Must read

– हरदी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप
– पत्रकार की जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा
– न्यायालय के आदेशों की उड़ी धज्जियां

घनश्याम वर्मा

बहराइच (महसी)। जनपद के महसी तहसील अंतर्गत हरदी थाना क्षेत्र में इन दिनों भू-माफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब पत्रकारों की जमीन पर भी दबंगई से कब्जा किया जा रहा है। केदार पुरवा उदवापुर गांव में पत्रकार रोहित कुमार की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है, वहीं पीड़ित पत्रकार की शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित पत्रकार रोहित कुमार ने कई बार थाने से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई, मगर हर बार उसे गुमराह किया गया। यहां तक कि न्यायालय द्वारा दिए गए स्पष्ट आदेशों का भी पालन नहीं किया गया। दबंग तत्वों को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त होने की आशंका जताई जा रही है।

इस प्रकरण में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद संगठन ने खुलकर रोहित कुमार का समर्थन किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी से मिलकर इस पूरे मामले की शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। संगठन का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की गई, तो वे भू-माफियाओं और उनके साथ संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यह सिर्फ एक पत्रकार पर अन्याय नहीं है, बल्कि अभिव्यक्ति की आज़ादी और कानून के शासन की अवहेलना है। संगठन जल्द ही इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना प्रदर्शन करेगा।

प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में:

हरदी थाना पुलिस की निष्क्रियता और न्यायालय के आदेशों की अनदेखी से आमजन में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article