यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा नदी में उफान दिखाई देने लगा है।गंगा नदी चेतावनी बिंदु से 40 सेंटीमीटर के करीब पहुंच गया। जिससे दो दर्जन से अधिक गांवों पर खतरा मंडराता नजर आ रहा। माखन नगला गांव में संपर्क मार्ग कट गया पंचम नगला संपर्क मार्ग पर भी पानी आ गया जिससे स्कूली बच्चे निकल कर स्कूल जा रहे हैं गांव में पानी घुसने लगा है।बरुआ, खानपुर,आशा की मडैया, चित्रकूट,मंझा की मड़ैया,उदयपुर, फखरपुर, आदि दर्जनों गांवों के सम्पर्क मार्गों पर पानी आ गया है। जिसके कारण राजाराम की मड़ैया, कंचनपुर सबलपुर नगरिया जवाहर हरसिंहपुर कायस्थ उगरपुर करनपुर घाट, फखरपुर, पंचम नगला, माखन नगला अम्बरपुर पूर्वी गोटिया बमियारी आदि गांव में पानी पहुंचने लगा है जिसके कारण ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ती नजर आ रही हैं 20 किलोमीटर दूर चलकर ग्रामीण जानवरों के लिए चारे का प्रबंध कर रहे हैं।समस्या विकराल नजर आ रही है। तहसील प्रशासन बाढ़ पीडि़तों की मदद करने का भरसक प्रयास करने में जुटा है। आज सुबह 8:00 बजे गंगा नदी में 77233 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दु से 40 सेन्टीमीटर ऊपर बढक़र 137.00 पर बहने लगा है। रामगंगा नदी में आज खो बैराज से 6962 हरेली बैराज से 291 रामनगर बैराज से 1338 टोटल 8591 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे रामगंगा का जलस्तर 136.05 पर स्थिर बना हुआ है।
उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं बाढ़ क्षेत्र में लेखपालों को निगरानी करने के लिए कहा गया है।ं