29.1 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

कस्बा में चोरों के हौसले बुलंद, नही रुक पा रही हैं चोरिया

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद। चोर का टारगेट पुलिस पिकेट के पास चोरी कर पुलिस के रसूख को खुली चुनौती, पुलिस रात भर गस्त भरने का दम भरती है लेकिन चोर पुलिस की नाक के नीचे ही चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की गस्त की पोल खोल रहे है चोर कर रहे है।
लखरौआ निवासी अब्देश कुमार की किराना की दुकान बेवर रोड मोहम्मदाबाद में कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।
कोतवाली मोहम्मदाबाद के गेट से लगभग 100 मीटर दूरी पर स्थित अब्देश किराना स्टोर थोक एवम फुटकर की दुकान है। सोमवार को दुकान मालिक अब्देश कुमार अपनी दुकान बंद करके अपने गांव लखरौआ चले गए। साप्ताहिक बंदी के कारण कल मंगलबार को दुकान बंद थी।
सुबह 10 बजे जब अब्देश ने अपनी दुकान खोली तो समान बिखरा हुआ पाया। और दुकान के अंदर पीछे की तरफ से रोशनी भी आ रही थी। अब्देश ने जब दुकान के पीछे जाकर देखा तो लेंटर के ठीक नीचे नकब लगा था।
दीवार की ईंटें निकाल कर चोरों ने किराने का सामान चोरी किया था। चोरों ने कुछ दीवार के हिस्से नीचे भी नकब लगाने का प्रयास किया । लेकिन कामयाब नही हो सके। पिछली साल बगल में स्थित संतोष शाक्य निवासी अम्बेडकर नगर की मोबाइल की दुकान में भी पीछे से नकब लगाकर चोरी हुई थी।
किराना स्टोर मालिक अब्देश ने बताया कि दुकान से मसाले हींग के पैकेट घी के पैकेट आदि समान चोरी हुआ है।जब दुकान पूरी खुल जाए तब और भी पता चलेगा। किराना मालिक अब्देश कुमार ने बताया की दुकान से लगभग 40 हजार की चोरी हुई है। एक सप्ताह में चोरों ने तीन जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। रविवार को पुलिस पिकेट के पास संकिसा रोड खोखे के पटले खोल कर की खिलौने की दुकान में चोरी लगभग 15 से 20 हजार की हुई। तथा मौधा में लगे मोबाइल टावर से महंगी केबिल को चोर चोरी कर ले गए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article