कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

0
8

कुलगाम| दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के गुड्डर जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और लगातार गोलीबारी हो रही है।इस दौरान एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) के घायल होने की खबर है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। फिलहाल मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान दल (SOG), सेना और सीआरपीएफ तैनात हैं और पूरे इलाके में कड़ी घेराबंदी की गई है।सूत्रों के अनुसार, अब तक हुई मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह अभियान एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किया गया। पुलिस के अनुसार ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here