एडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग
कन्नौज। ‘प्रतापी राजा’ राणा सांगा और समस्त हिंदू समाज पर अमर्यादित टिप्पणी कर अपमानित करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा होकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं करणी सेना के बैनर तले सांकेतिक प्रदर्शन कर सपा सांसद का पुतला फूंका गया। उसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपकर रामजीलाल सुमन पर कार्यवाही करने की मांग की गई।
कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने से पहले करणी सेना व क्षत्रिय महासभा ने जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि सपा सांसद ने प्रतापी राजा राणा सांगा का अपमान किया है। इसके लिए तत्काल उन्हें माफी मांगनी चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से क्षत्रिय महासभा द्वारा सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में जुटी भीड़ ने सांसद पर जमकर गुस्सा निकाला और सपा सांसद खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।