फर्रुखाबाद/कमालगंज: थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे (road accident) में कोटेदार के 25 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल (seriously injured) हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पूरनपुर निवासी कोटेदार मलखान सिंह का पुत्र जीतू (25) अपने गांव के रामदास के पुत्र शिवपाल तथा खुन्नूलाल के पुत्र विकास के साथ भैंस खरीदने समधन गया था। तीनों युवक बाइक से वापस लौट रहे थे।
डीसीएम की टक्कर से गई जान
वापसी के दौरान कतरौली पट्टी के पास एक होटल के सामने तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का पहिया जीतू के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिवपाल और विकास गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में किया गया भर्ती
सूचना मिलते ही कोटेदार मलखान सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मानसिंह राजपूत ने जीतू को मृत घोषित कर दिया। शिवपाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि विकास का उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अमृतपुर, थाना प्रभारी राजीव कुमार तथा खुदागंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने डीसीएम चालक की तलाश शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में शोक का माहौल है।


