नवाबगंज: नगर निवासी पंद्रह वर्षीय किशोरी बुधवार सुबह घर से पैदल नगर के ही एक इंटर कालेज में पढ़ने गयी थी। तभी फतेहगढ़ महिला थाने (Fatehgarh Mahila Police Station) में तैनात सिपाही (constable) विनय चौहान नगर के एक स्कूल के पास से जबरियन किशोरी को अपनी कार में डाल कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के चीखने चिल्लाने पर सिपाही विनय चौहान की कार के चालक ने तमंचा दिखाकर किशोरी को भयभीत कर चुप करा दिया।
कालेज की छुट्टी होने के काफी देर बाद जब किशोरी घर नही पहुची। तब किशोरी के परिजनों को चिंता हुई। परिजन नगर के आसपास किशोरी की तलाश करने लगे। तभी परिजनों ने दोपहर बाद एक स्कूल के पास सिपाही विनय चौहान को अपनी कार से किशोरी को उतारते हुए देखा। किशोरी के परिजनों को देख विनय चौहान ने भागने का प्रयास किया। जिस पर किशोरी के परिजनों ने सिपाही विनय चौहान की कार के आगे अपनी बाइक को लगा दिया। जिस पर कार के रुकते ही कार चालक मौके से भाग गया।
परिजनों ने सिपाही विनय चौहान को पकड़ लिया और उसे कार सहित थाने ले आये। थाना पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर सिपाही विनय चौहान व एक अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म व दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। दुष्कर्म के मामले में सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने गुरुवार पीड़िता व उसके परिजनों से जानकारी ली। सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी के साथ घटनास्थल पर जाकर जांच की।