यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भगवान भोलेनाथ की कांवड़ यात्रा इस वर्ष भी 11 अगस्त 2024 को प्रात: 8 बजे पंचाल घाट दुर्वासा ऋषि आश्रम गंगा तट से पंडाबाग मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। इस यात्रा के आयोजन की जानकारी देते हुए सौरभ मिश्रा ने बताया कि जो भी भक्त इस यात्रा में शामिल होकर कांवर चढ़ाना चाहते हैं, वे गौरव मिश्रा निवाड वाले विनयाशा होटल के पास से अपना फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
यात्रा में भाग लेने के लिए फार्म प्राप्त करने के अन्य स्थान हैं,गौरव मिश्रा, नेहरू रोड, सैनिक कैंटीन बजरिया,जुगनू चस्मे वाले लाल गेट, मोनू तिवारी, काशीराम कॉलोनी, दीपक शर्मा, काशीराम कॉलोनी, एडवोकेट भानू प्रताप आवास,विकास और वैभव सोमवंशी (संपर्क नंबर: 8090201081)
सौरभ मिश्रा ने बताया कि कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इस बार बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने सभी से अपील की कि यात्रा को सफल बनाने के लिए वे जितना भी समय निकाल सकें, शामिल हों और भगवान भोलेनाथ के चरणों में नमन करें।
बताते चलें कि यह यात्रा पिछले कई वर्षों से सावन के महीने में निर्धारित तिथि पर निकाली जाती है, जिसमें भक्तों की बड़ी तादाद शामिल होती है।