यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। करणी सेना के जिला प्रभारी सुशील चौहान के नेतृत्व में राजपूत करणी सेना के संस्थापक स्वर्गीय बाबा लोकेन्द्र सिंह कालवी की जयंती को श्रद्धांजलि और दीप प्रज्वलित कर मनाया गया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा महिपाल सिंह मकराना का जन्मदिन भी लड्डू वितरण के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कुँवर विनय प्रताप सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह तोमर, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह राठौर, जिला मीडिया प्रभारी मनोज सोमवंशी, सोनू चौहान, कैप्टन आर. के. सिंह, के.पी. सिंह, वीरेंद्र सिंह चौहान, रजनू सोमवंशी, मोन्टी ठाकुर, पुष्पेंद्र राठौर, करन राठौर, वीर सिंह चौहान, रश्मिराज अग्निहोत्री, और सोनू शुक्ला सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा लोकेन्द्र सिंह कालवी के योगदान और संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा की। साथ ही संगठन की आगामी गतिविधियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।