24 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी पहुंचेगे बूथों तक

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कंपिल। बहुजन समाज पार्टी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पदाधिकारियों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बताये हुए रास्ते पर चलने का आवाह्नन किया।
कायमगंज विधानसभा की बहुजन समाज पार्टी की बैठक सेक्टर कम्पिल में सम्पन्न हुई। सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बताये हुए रास्ते पर चलने का आवाह्नन किया और काशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही कहा वह विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर जाकर लोगों को जागरुक कर पार्टी से जोडऩे का प्रयास करेगें। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के द्वारा केन्द्र व यूपी सरकार द्वारा मस्जिद, मदरसा, वक्फ आदि मामलों में जबरदस्ती की दखलंदाजी तथा मन्दिर व मठ जैसे धार्मिक मामलों में अति-दिलचस्पी लेना संविधान व उसकी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्त के विपरीत अर्थात ऐसी संकीर्ण व स्वार्थ की राजनीति क्या जरूरी सरकार राष्ट्रधर्म निभाए। मन्दिर-मस्जिद, जाति, धर्म व साम्प्रदायिक उन्माद आदि की आड़ में कांग्रेस व भाजपा आदि ने बहुत राजनीति कर ली और उसका चुनावी लाभ भी काफी उठा लिया, किन्तु अब देश में खत्म हो रहा आरक्षण व गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन आदि पर ध्यान केन्द्रित करके सच्ची देशभक्ति साबित करने का समय।
संसद में पेश वक्फ विधेयक पर जिस प्रकार से इसको लेकर संदेह, आशंकाएं व आपत्तियाँ सामने आयी हैं, उसके मद्देनजर इस बिल को बेहतर विचार के लिए सदन की स्थायी समिति को भेजना उचित। ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर सरकार अगर जल्दबाजी न करे तो बेहतर होगा। बैठक में मुख्य अतिथि कानपुर मण्डल प्रभारी विजय भास्कर , जिलाध्यक्ष आरडी बौद्ध, विधान सभा प्रभारी प्रेम सिंह, रामोतार गौतम, अहिवरन सिंह लोधी , उपेन्द्र सिंह लोधी विधान सभा अध्यक्ष , गौरव सिद्धार्थ व अजीत पाल आदि मौजूद रही।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article