फर्रुखाबाद: करणी सेना (Karni Sena) ने संगठन को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जिले की चारों विधानसभाओं में प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है। जिला अध्यक्ष मोहन सिंह (Mohan Singh) ने इन नामों की घोषणा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर विधानसभा के प्रभारी शैलेंद्र राठौर और सह प्रभारी वीर प्रताप सिंह बनाए गए हैं। अमृतपुर विधानसभा की कमान अमित प्रताप सिंह को सौंपी गई है। कायमगंज विधानसभा में रवि तोमर को प्रभारी और रिंकू प्रताप सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। सदर विधानसभा में दीपक सिंह को प्रभारी और अमित सिंह व अमित चौहान को सह प्रभारी बनाया गया है।
सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूती देने और करणी सेना की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।