32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

करणी सेना ने फिर उठाई आवाज, महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाने की मांग

Must read

फर्रुखाबाद: क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप (Kshatriya Shiromani Maharana Pratap) की प्रतिमा को आवाज पर तिराहा के पास स्थित काली मैया के निकट स्थापित करने की मांग को लेकर करणी सेना (Karni Sena) ने जिला अध्यक्ष मोहन सिंह (Mohan Singh) ने डीएम को ज्ञापन दिया और प्रतिमा की स्थापित करने की मांग उठाई।

दिये गये ज्ञापन में कहागया कि क्षत्रिय करणी सेना द्वारा आवाजपुर तिराहा पर क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाये जाने की मांग की जा रही थी जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकृत प्रदान करते हुये नगर मे महाराणा की प्रतिमा लगाये जाने के आदेश जनपद के अधिकारियों को दिये थे लेकिन कुछ अधिकारियों ने बसडडे के अन्दर प्रतिमा लगाये जाने का प्रस्ताव लगाया जो कि पूरी तरीके से गलत है।

क्योंकि बसों के आवागमन के कारण दिनभर जाम लगा रहता है गन्दगी रहती है और अगर प्रतिमा बसड्‌डे के अन्दर लगती है तो प्रतिमा के दर्शन आम जनता नहीं कर पायेगी ।कुछ अधिकारी खाना पूर्ति करके बसड्‌डे के अन्दर प्रतिमा लगाना चाहते है जो कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनादर माना जायेगा।

क्षत्रियशिरोमणि महाराणा प्रताप के सम्मान को ध्यान में रखते हुये प्रतिमा काली मन्दिर आवाजपुर तिराहा क्षत्रिय बाहुल्य क्षेत्र निकट लगवाएं।जिससे की प्रतिदिन गुडगांव देवी मन्दिर जाने वाले लोग उस क्षेत्र में स्कूलो में जाने वाले बच्चे और शहर के हजारों लोग महाराणा प्रताप के दर्शन कर सके। ज्ञापन पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी ने हस्ताक्षर किए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article