29.8 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

पांचाल घाट पुल पर कांवड़ियों का हाईवे जाम, दो घंटे तक फंसे रहे वाहन

Must read

फर्रुखाबाद: श्रावण मास में गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों और स्थानीय प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन गई। सोमवार देर रात पांचाल घाट पुल (Panchal Ghat bridge) पर कांवड़ियों (Kanwariyas) ने बरेली-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे हाईवे पर दोनों ओर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों वाहन करीब दो घंटे तक फंसे रहे।

जानकारी के अनुसार, कांवड़ियों का एक ग्रुप देर रात नारायण आश्रम पांचाल घाट पहुंचा। भारी बारिश के बीच उन्होंने आश्रम में रुककर भोजन करने की अनुमति मांगी, लेकिन आश्रम संचालकों ने उन्हें ठहरने की इजाजत नहीं दी। इससे कांवड़िए नाराज़ हो गए और गुस्से में आकर उन्होंने हाईवे को जाम कर दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने और प्रयासों के बाद स्थिति को संभाला और करीब दो घंटे बाद जाम को खुलवाया। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कई एंबुलेंस और मालवाहक गाड़ियाँ भी जाम में फंसी रहीं।पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और आगे इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे। कांवड़ यात्रा के चलते जिलेभर में पुलिस-प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article