यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता अंकित तिवारी उर्फ प्रशांत द्वारा हजरत मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी पर अल्पसंख्यक समाज में आक्रोश कम नहीं हो रहा है अल्पसंख्यक समाज के लोगों जिला मुख्यालय पर पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा और अंकित के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उठाई।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि अंकित ने हजरत मोहम्मद साहब के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की जिससे अल्पसंख्यक समाज की भावनाएं आहत हुई हैं इस कारण से अंकित के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि उनकी टिप्पणी से शांति भंग होने की संभावनाएं पैदा हो गई है।
ज्ञापन देने वालों में आमिर पूर्व सभासद मुकीम अहमद, कासिम रहमान रजी अन्सारी, शोएब सिद्दीकी, हसीन अन्सारी, असलम अन्सारी आदि शामिल रहे।
कम नहीं हो रहा मुस्लिम समाज में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
