फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सितंबर माह की जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक 26 सितंबर 2024 को अपराह्न 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त राज्य कर (प्रशासन) और जिला व्यापार बंधु समिति के सचिव अनिरूद्ध कुमार राय ने सभी व्यापार मंडल एवं व्यापार बंधु समिति के पदाधिकारियों से समय पर उपस्थित होकर बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है। बैठक में जिले के व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने पर विचार किया जाएगा।