31 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

जिला बदर की कार्रवाई: कई गुंडों की फाइल एडीएम सुभाष प्रजापति तक पहुंची

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। जिले में कानून व्यवस्था को सुधारने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में जिला बदर की कार्रवाई के तहत कई गुंडों की फाइलें एडीएम सुभाष प्रजापति तक पहुंची हैं। प्रशासन की कड़ी नजर इन अपराधियों पर बनी हुई है।
एडीएम सुभाष प्रजापति ने बताया कि जिला बदर की प्रक्रिया के तहत लगभग 20 से अधिक गुंडों की फाइलें प्राप्त हुई हैं। इनमें से अधिकांश अपराधी गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं और उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। इन अपराधियों पर प्रशासन की सख्त निगरानी बनी हुई है और उन्हें जिले से बाहर निकालने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य जिले में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। एडीएम सुभाष प्रजापति ने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
डीजीपी प्रशांत कुमार की जीरो टॉलरेंस नीति और प्रशासन की सख्त निगरानी से जिले में अपराधियों के हौंसले पस्त हो रहे हैं। डीआईजी जोगेंद्र कुमार और एडीजी कानपुर जोन भी इस अभियान में पूरी सक्रियता से लगे हुए हैं और जिले की कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
इस कार्रवाई का सकारात्मक असर जिले में देखने को मिल रहा है और आम जनता ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है। प्रशासन का मानना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से जिले में शांति और सुरक्षा को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article