26.6 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के एमएलसी अक्षय प्रताप का बड़ा ऐलान- अपने दम पर लडेंगे विधानसभा चुनाव

Must read

गोंडा: जनसत्ता लोकतांत्रिक दल (Jansatta Loktantrik Dal) के MLC Akshay Pratap Singh (Gopal) जी ने रविवार को जिले के सर्किट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की। समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने आए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किया। सर्किट हाउस पर उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने प्रदेश बढ़ती मंहगाई ,खाद की किल्लत व कृषि यंत्रों की बढ़ती कीमत पर सरकार को घेरने की कोशिश की।

उन्होने कहा कि इस पर सरकार को अंकुश लगाने का प्रयास करना चाहिए। लखनऊ में हुई 40 क्षत्रिय विधायकों के कुटुंब परिवार की बैठक पर‌ उन्होने कहा कि हर किसी को अपने समाज को साथ बैंक करने का अधिकार है। उसमें कुछ भी गलत नहीं है। अस दौरान उनके साथ डा श्याम नरायन वर्मा, अमर सिंह, दान सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article