यूथ इंडिया संवाददाता
नवावगंज। थाना क्षेत्र के उग्राम वरटल निवासी विक्रम ने अपनी भूमि पर अतिक्रमण और पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। विक्रम की नवावगंज-अचरा मार्ग पर स्थित गाटा संख्या 1391 में भूमि है, जिसमें गाटा संख्या 1399 के खतिदार द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। इस मामले में विक्रम ने सिविल कोर्ट से स्टे ऑर्डर लिया था, जिसके आधार पर भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश था। इसके अलावा, एसडीएम ने गेट बंद रखने का आदेश भी दिया था।
विक्रम का आरोप है कि 16 अगस्त को नवावगंज थाने के दरोगा गिरीश कुमार ने उक्त गेट को जबरन खुलवाकर वहां निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। जब विक्रम ने इस पर आपत्ति जताई और दरोगा जी से गेट बंद करवाने की मांग की, तो दरोगा ने रुपये 60,000 की रिश्वत की मांग की और कहा कि बिना पैसे के कोई काम नहीं होगा। दरोगा ने विक्रम को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।
विक्रम ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए अनुरोध किया है कि उनकी जमीन पर कोर्ट के आदेशानुसार गेट बंद करवाने की कृपा की जाए और दरोगा गिरीश कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।