नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले से जैन मुनियों पर जानलेवा करने का मामला सामने आया है। इस हमले में तीन जैन मुनि गंभीर रूप घायल हो गए हैं। बुरी तरह से घायल होने के बाद भी पीड़ित कई किलोमीटर पैदल चलकर अगले दिन अस्पताल पहुंचे थे। दरअसल, जैन मुनियों ने नशे में धुत लोगों को पैसे देने से मना कर दिया था। इसी बात से गुस्साए आरोपियों ने मंदिर में आराम कर रहे मुनियों पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया था।
नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के कछाला गांव से जैन मुनियों पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। जैन मुनि शैलेश मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनिंद्रा मुनि जी एक हनुमान मंदिर में आराम करने के लिए रुके थे। इस दौरान तीन बाइकों पर बैठकर आरोपी वहां पहुंचे और फिर शराब पीने के बाद उन लोगों ने मुनियों से पैसे की मांग की। पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया।
सिर और पीठ पर आई गंभीर चोटें
इसके बाद जैसे-तैसे मुनियों ने भागकर अपनी जान बचाई। नशे में धुत आरोपी के हमले में तीनों के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें हैं, साथ ही एक मुनि की उंगली भी टूट गई है। गांव के व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने रात 11 बजे मंदिर से एक मुनि को भागते हुए देखा था। इसके उन्होंने कुछ लोगों के साथ संत की खोज की और जानना चाहा कि आखिर वह मंदिर से क्यों भागे थे। मुनि ने बताया कि उनके दो साथ के दो मुनियों को कुछ लोग मंदिर में पीट रहे हैं।
6 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे अस्पताल
इसके बाद गांव वालों ने दोनों मुनियों की तलाश की। इस दौरान दोनों मुनि गंभीर रूप से घायल अवस्था में गांव वालों को मिले। वह बुरी तरह से कांप रहे थे। रात में किसी से छूने या संपर्क में आने से बचने के लिए उन्होंने इलाज नहीं करवाया। अगले दिन मान्यताओं के चलते वह बुरी तरह से घायल होने के बावजूद 6 किलोमीटर पैदल चलकर सिंगोली के अस्पताल पहुंचे। इस घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सीएम मोहन यादव ने की हमले की निंदा
इस मामले में दो आरोपियों को पकड़कर गांववालों ने पुलिस के हवाले कर दिया था। वहीं, 4 आरोपी को पुलिस ने खुद गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले की जैन समुदाय ने कड़ी निंदा की है और सिंगोली शहर में बंद का आह्वान किया था, जिसके बाद बंद का स्थानीय लोगों ने समर्थन किया। इस पूरी घटना की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ी निंदा की हैं। सीएम यादव ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए राज्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं की जाएगी कहा हैं।