17.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

अब Aadhaar का पूरा नंबर शेयर के बिना भी ID हो जाएगी वेरिफाई, जानें कैसे

Must read

आधार कार्ड (Aadhaar Card ) एक जरूरी दस्तावेज है, जिसे हर किसी के साथ शेयर नहीं किया जा सकता है। क्योंकि आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card Number) की मदद से ऑनलाइन फ्रॉड किया जा सकता है। ऐसे में आधार कार्ड (Aadhaar Card ) यूजर्स को मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता। मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar ) को आईडी वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अब आप पूछेंगे कि आखिर मास्क्ड आधार कार्ड क्या हैं? तो बता दें कि मास्क्ड आधार एक सुरक्षित तरीका है जिससे आप अपना पूरा आधार नंबर (Aadhaar Number) साझा किए बिना अपनी पहचान को वेरिफाई कर सकते हैं।

मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar) कैसे डाउनलोड करे?

सबसे पहले, UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं।

वेबसाइट पर “लॉगिन” ऑप्शन पर क्लिक करें।

अपने आधार नंबर और कैप्चा को सही ढंग से दर्ज करें।

आपके आधार से लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

इसके बाद इसे दर्ज करना होगा।

लॉगिन होने के बाद, “आधार डाउनलोड करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।

डाउनलोड करते समय, “मास्क्ड आधार” (Masked Aadhaar) का ऑप्शन पर क्लिक करें।

डाउनलोड किए गए मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) पर आपके आधार नंबर (Aadhaar Card) के अंतिम चार अंक छिपे होंगे, जिससे आपकी सुरक्षा बढ़ जाती है।

पूरा आधार नंबर देना जरूरी नहीं

मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) का इस्तेमाल केवल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन (Identity Verification) के लिए किया जा सकता है, न कि किसी अन्य मकसद के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके लिए किसी संस्था को अपना पूरा आधार नंबर देना जरूरी हो जाता है, तो आपको सावधान रहना चाहिए। साथ ही विश्वसनीय सोर्स के साथ ही आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card Number)  शेयर करना चाहिए। मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card)  की मदद से आप आधार सिक्योिरिटी (Aadhaar Security) को मजबूत बना सकते हैं।

क्या है आधार कार्ड?

हर एक आधार कार्ड का एक यूनीक 12 डिजिट कोड होता है। यह यूनीक डिजिट कोड बायोमेट्रिक पहचान के साथ आता है। इसमें यूजर्स की आइरिश और फिंगरप्रिंस पहचान होती है, जिसे बायोमेट्रिक आइडेंटिटी (Biometric Identity) कहा जाता है। यूजर्स की सुविधा के लिए UIDAI की ओर से नई मोबाइल ऐप जारी की है। इसे mAahdaar के नाम से जाना जाता है। इसे एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स (IOS Users) इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आधार को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी (Extra Security) देने के लिए मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article