नई दिल्ली: ऐतिहासिक कदम उठाते मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर की जानी-मानी आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा (IPS Sonali Mishra) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है। सोनाली मिश्रा RPF का नेतृत्व करने वाली पहली डीजी महिला बनी हैं।
सोनाली मिश्रा ने अपनी निष्पक्ष कार्यशैली से अलग पहचान बना रखी है, जिसके चले मोदी सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। बीएसएफ में एडीजी पद पर रहते हुए भारत-पाक सीमा की सुरक्षा को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सोनाली मिश्रा की पहचान एक प्रोफेशनल, अनुशासित और परिणामोन्मुख अफसर के रूप में होती है।
आपको बता दे कि, वर्तमान में आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव हैं, लेकिन मोदी सरकार द्वारा दी गई ये जिम्मेदारी के बाद अब सोनाली मिश्रा उनकी जगह यह पदभार ग्रहण करेंगी और कार्यभार संभालेंगी। बता दें कि मनोज यादव 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके बाद सोनाली मिश्रा यह पदभार संभालेंगी और 31 अक्टूबर 2026 तक इस पद पर बनी रहेंगी तथा आरपीएफ की महानिदेशक के रूप में कार्य करेंगी। सोनाली मिश्रा ने अब तक लॉ एंड ऑर्डर, इंटेलिजेंस, नक्सल ऑपरेशन और कई अन्य अहम विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं।