नई दिल्ली। दिल्ली के नए सीएम (New CM of Delhi) के शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) समारोह का निमंत्रण पत्र सामने आया है। नए सीएम और उनका मंत्रीपरिषद कल यानी 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले रामलीला मैदान में तैयारियां जारी हैं। आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें सीएम के नाम पर मुहर लगाने वाली है।
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे। इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। दिल्ली में बीजेपी 27 साल बाद आम आदमी पार्टी को हराकर 70 में से 48 सीटें हासिल कर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। पार्टी की बैठक के बाद आज दिल्ली के सीएम को लेकर सस्पेंस खत्म होने की संभावना है।