25.4 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

कार की टक्कर से घायल मासूम की मौत, पिता ने दी तहरीर

Must read

राजेपुर: थाना क्षेत्र राजेपुर में कार (car) की टक्कर से घायल हुए दो भाइयों में से एक की इलाज (injured) के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता ने थाना राजेपुर में अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

घटना 12 अगस्त की है, जब गांव गांधी के निवासी फूलचंद के पुत्र प्रियांशु (12 वर्ष) और गौरव (8 वर्ष) खेत देखकर लौट रहे थे। तभी फर्रुखाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।घायल बच्चों को तत्काल लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने प्रियांशु को हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया, जहां 14 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं छोटे भाई गौरव का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है।

मृतक प्रियांशु के पिता फूलचंद, जो मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं, ने बताया कि उनके परिवार में कुल चार बेटे गोपी, अंकित, प्रियांशु, गौरवऔर चार बेटियां करिश्मा, कामिनी, भारती, सुरती हैं। मां का नाम रविता देवी है।थाना राजेपुर प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद गौतम ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article