नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धोतियहवां में दर्दनाक घटना
महराजगंज के नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धोतियहवां में उस समय सनसनी फैल गई जब मां की गोद में सो रहा दूधमुहा बच्चा अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय थाने में सूचना दी गई।
परिजनों का कहना है कि इलाके में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है और आशंका जताई जा रही है कि बच्चा किसी जंगली जानवर का शिकार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और बच्चे की तलाश के लिए आसपास के इलाके में खोजबीन की जा रही है।
परिजनों ने बताया कि घटना के समय मां अपने बच्चे को गोद में लेकर सो रही थी, लेकिन अचानक बच्चा गायब हो गया। पूरे परिवार में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।