भारत नेपाल सीमा पर आने जाने वाले हर एक नागरिक को नहीं होनी चाहिए असुविधा- मंडलायुक्त
गोंडा: पड़ोसी देश Nepal में हो रही हिंसक घटनाओं को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बहराइच जनपद के रुपईडीहा का बुधवार को भ्रमण करते हुए मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील व IG देवीपाटन मंडल गोंडा (Devipatan Division Gonda) अमित पाठक ने बॉर्डर की स्थितियों से रूबरू होते हुए सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सतर्कता बरतने के साथ बॉर्डर पर आवागमन करने वाले हर एक व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ एस एस बी जवानों से मिलकर समन्वय स्थापित करके सतर्क दृष्टि बनाते हुए अभिसूचना इकाई समेत अन्य टीमों को तैनात कर आवश्यक सूचनाओं को संकलित करवाने का आवश्यक निर्देश दिया।
तथा बताया कि भारत का पड़ोसी देश नेपाल है, फिर भी यहां पर ऐसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन सतर्कता के क्रम में सीमा का निरीक्षण करते हुए आसपास की स्थितियों से अवगत होकर जायजा लिया गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक बहराइच रामनरायन सिंह, कमांडेंट एसएसबी 42 वीं बटालियन गंगा सिंह उदावत समेत विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।