29.6 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

अवैध क्लिनिक बना गर्भवती महिला की मौत की वजह, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

Must read

संवाददाता, यूथ इंडिया न्यूज

जिले में गर्भवती महिलाओं (pregnant woman) की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कस्बा कंपिल में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।जानकारी के अनुसार, कंपिल कस्बे में एक गली स्थित एक घर में लंबे समय से अवैध रूप से क्लिनिक (Illegal clinic) संचालित किया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि इस कथित नर्स के पास न कोई चिकित्सा डिग्री है और न ही कोई वैध पंजीकरण। इसी अवैध क्लिनिक में चार दिन पहले एक 5 माह की गर्भवती महिला की सफाई कर दी गई थी, जिससे उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। मंगलवार की देर शाम महिला की मौत हो गई।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है।

जिले में कई मोहल्लों और गलियों में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक महिलाओं और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग केवल खानापूर्ति करके अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है।वहीं इस घटना के बाद भी अभी तक किसी ठोस कार्रवाई की खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप भी लग रहे हैं।स्थानीय समाजसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कब जागेगा और कब इन मौतों के सिलसिले पर विराम लगेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article