19.3 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

बड़ा इमामबाड़ा में आपत्तिजनक रील बनाने पर कार्रवाई का आदेश

Must read

लखनऊ। यूपी के बड़ा इमामबाड़ा (Bada Imambara) में हाल ही में कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक रील और वीडियो बनाए जाने के बाद अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस मामले में सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मंडलायुक्त रोशन जैकब ने पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर इमामबाड़ा (Bada Imambara) में हो रही इन गतिविधियों की जानकारी दी थी। उनका कहना था कि बड़ा इमामबाड़ा एक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है, जिसकी गरिमा को ऐसे वीडियो और रील्स के जरिए ठेस पहुंचाई जा रही है। इन रील्स को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिससे न केवल इमामबाड़ा की पवित्रता पर असर पड़ रहा है, बल्कि सुरक्षा संबंधित चिंताएं भी उत्पन्न हो रही हैं।

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए पुलिस और प्रशासन को इमामबाड़ा में ऐसे वीडियो बनाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इमामबाड़ा (Bada Imambara) को आस्था का प्रतीक मानते हुए ऐसे कार्यों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए।

यह कदम लखनऊ के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और पवित्रता को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article