फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में ब्राह्मणों को लेकर एक ऐसा विवादित कमेंट किया, जिसके बाद निर्देशक पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल सेंसर बोर्ड ने ब्राह्मण समुदाय के विवाद के बाद ‘फुले’ फिल्म को पोस्टपोन कर दिया था, जिसके बाद अनुराग कश्यप का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ब्राह्मण समुदाय को खूब फटकार लगाई।
उन्होंने यहां तक कि कह दिया था कि ‘मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा, तुम्हें कोई प्रॉब्लम?’ डायरेक्टर के इस कमेंट के बाद ब्राह्मण समुदाय में खासी नाराजगी देखने को मिली, जिसके बाद अनुराग कश्यप ने लोगों से माफी मांग ली थी। वहीं अब अनुराग के इस कमेंट पर मनोज मुंतशिर का गुस्सा फूट पड़ा है। मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को खूब खरी-खोटी सुनाई है, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को ओपन चैलेंज देते हुए कहा, ‘जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना जरूरी है। अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी इसलिए दोनों कंट्रोल करो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की लेगेसी को इंच भर भी दूषित कर पाओ।
फिर भी तुमने ये इच्छा जाहिर कर ही है तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं। तुम तय करो, किस-किस ब्राह्मण पर तुम्हें अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना है? आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर तिवारी आजाद, पेशवा बाजीराव बल्लाड़, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, आदिपुरुष शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी बाजपेयी, तात्या टोपे, राजगुरू, रामधारी सिंह दिनकर, पंडित श्रीशर्मा आचार्य, महारानी लक्ष्मीबाई, गोस्वामी तुलसीदास। तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर खत्म हो जाएंगे लेकिन ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी।’