फतेहगढ़ / फर्रुखाबाद: गणेश महोत्सव के नवें दिन सिविल लाइन Fatehgarh में गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) यात्रा बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। अबीर-गुलाल उड़ाते, ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों पर झूमते श्रद्धालुओं की टोलियों ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।
यात्रा में महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने विशेष रूप से भाग लिया।गणेश प्रतिमा का पूजन एवं आरती पंडित लोकू पाठक द्वारा विधिवत कराई गई, जिसके पश्चात कर्बला घाट पर भगवान गणपति का विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पूड़ी-सब्जी वितरित की गई।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन बंटू यादव और समस्त कार्यकारिणी के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजन में कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत (पप्पू), आकाश राजपूत, कलक्टर राजपूत, परवेश, अतुल, राजेश, सचिन, सोनू, अरुण, नेता कश्मीर, मिथुन, जग्गा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।


