फर्रुखाबाद: कटरी शिकारपुर (Katri Shikarpur) के बाढ़ प्रभावित इलाकों (flood affected areas) में सोमवार का दिन राहत और उम्मीद लेकर आया। पिछले कई दिनों से गंगा के बढ़ते जलस्तर और लगातार हो रही बारिश ने इस क्षेत्र के ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया था। खेती-बारी से लेकर घर गृहस्थी तक सब कुछ पानी में डूब जाने से परिवारों के सामने रोजमर्रा के जीवन की सबसे बड़ी चुनौती भोजन, कपड़े और जरूरी सामग्री की कमी बन गई थी।
ऐसे कठिन समय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के कुशल निर्देशन और संवेदनशील पहल पर एक विशेष राहत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन ने 550 जरूरतमंद परिवारों को जीवन यापन के लिए आवश्यक वस्तुएं प्रदान कीं। कार्यक्रम का नेतृत्व तहसीलदार सदर सनी कनौजिया ने किया, जो अपनी त्वरित निर्णय क्षमता, मानवीय दृष्टिकोण और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। श्री कनौजिया ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक लाभार्थी को सामग्री देकर यह सुनिश्चित किया कि सहायता न केवल समय पर पहुँचे बल्कि सम्मानजनक तरीके से भी वितरित हो।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा आप सबके सहयोग से ही हम इन कठिन परिस्थितियों में लोगों तक समय पर मदद पहुँचा पा रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी जरूरतमंद परिवार मदद से वंचित न रहे।राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों की आंखों में राहत और कृतज्ञता झलक रही थी। स्थानीय ने कहा पिछले कई दिनों से हम पानी में घिरे हुए थे, बाहर से कोई मदद नहीं आ पा रही थी। प्रशासन की टीम हमारे गांव आई और हमें खाने-पीने का सामान दिया, यह हमारे लिए जीवनरेखा से कम नहीं है।