154 मरीजों का किया गया निःशुल्क उपचार, बाढ़जनित रोगों पर दी रोकथाम की सलाह
फर्रूखाबाद: जनपद में बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे राजेपुर ब्लॉक के आशा की मड़ैया और उदयपुर गांव में मंगलवार को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय (Homeopathic department) कढ़हर की टीम नाव से पहुँची और बाढ़ पीड़ितों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में प्रभारी होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने कुल 154 रोगियों की जांच कर होम्योपैथिक दवाओं से उनका उपचार किया। बाढ़ग्रस्त इलाकों में सबसे अधिक मरीज चर्म रोग, सर्दी-जुकाम, खांसी, पेट दर्द, अतिसार, पेचिश, जोड़ दर्द और बुखार जैसी समस्याओं से पीड़ित पाए गए। सभी को मौके पर ही रोगानुसार दवाएं दी गईं।
शिविर के अंत में डॉ. सिंह ने ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने, गंदे बाढ़ के पानी से यथासंभव दूरी बनाने और व्यक्तिगत व परिवेशीय स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी।