यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में नगर के लोहाई रोड स्थित राधा श्याम शक्ति मंदिर के प्रांगण में हिंदी पखवाड़े के समापन दिवस पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि बृज किशोर सिंह किशोर ने की, जबकि संचालन विख्यात कवि डॉ. शिवओम अंबर ने किया।
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ कवियत्री डॉ. गरिमा पांडेय की वाणी वंदना से हुआ। इसके बाद महेश पाल सिंह उपकारी ने रामायण के संदर्भों से जुड़ी रचनाओं से कार्यक्रम को प्रेरणादायक दिशा दी। वहीं, उपकार मणि उपकार ने अपनी चुटीली गज़़लों से श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी। गीता भारद्वाज ने राधा-कृष्ण पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कीं, जबकि प्रीति पवन तिवारी एडवोकेट ने अपनी सृजनशील कविता से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस दौरान देश के प्रतिष्ठित मंचों पर काव्य पाठ कर जनपद का नाम रोशन करने वाले उत्कर्ष अग्निहोत्री के गीत और मुक्तक को भी श्रोताओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिवओम अंबर ने भी अपनी काव्य प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। शिक्षक एवं कवि यशवंत सिंह ने भी काव्य किया, अध्यक्षीय संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।