पेपर देकर घर लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, मोहम्मदाबाद में पसरा मातम
मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद: इटावा-बरेली हाईवे पर रविवार शाम को हुए भीषण सड़क हादसे में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र अनुराग उर्फ सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी छात्र परीक्षा देकर अपने-अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, जनपद शाहजहांपुर के थाना जैतीपुर के गांव लालपुर बड़ागांव निवासी अजीत कुमार अपने साथियों पहरा सलेमपुर निवासी शिवम और नींवडांडी निवासी अखिलेश के साथ सकबई स्थित गिरिजा देवी महाविद्यालय से बीएससी सेकंड ईयर का फर्स्ट एड एंड हेल्थ का पेपर देकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
शाम करीब 5 बजे, जब वह गैस प्लांट मोड़ के आगे एक कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे छात्र अनुराग उर्फ सूरज की बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। अनुराग नारायण लक्ष्मण महाविद्यालय बसंतपुर फर्रुखाबाद से पेपर देकर लौट रहे थे और थाना नवाबगंज के अठसैनी गांव के रहने वाले थे।
टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए और सभी छात्र सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और अनुराग को सीएचसी मोहम्मदाबाद पहुंचाया गया, जहां डॉ. मोहित यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया। अखिलेश, शिवम और अजीत को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतक अनुराग उर्फ सूरज मात्र 19 वर्ष का था और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई का नाम अतुल है। बहनों संध्या और प्राची के साथ-साथ माता-पिता गीता देवी और सोबरन सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता खेती कर परिवार का पालन करते हैं। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक सुरेश चाहर ने मोहम्मदाबाद सीएचसी के मेमो के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।