यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जय नारायण वर्मा रोड केंद्र पर भाई दूज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।
इसमौ के पर पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि धन बल के साथ भाईचारे की भावना का भी विकास होना चाहिए।आपस शांति हमदर्दी व सहयोग की भावना ही भैया दूज का संदेश है।यह आत्मिक भाव को जागृत करने का विशेष त्यौहार है ।
केंद्र प्रभारी बहन बी के सुमन ने आए हुए सभी मेहमानों को शुभकामनाएं प्रदान करते भाई दूज व मंगल तिलक किया। बीके राधिका ने भैया दूज पर अपने विचार प्रकट किए ,बीके मीरा ने मंच संचालन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य ने की।
उन्होंने ने कहा कि आध्यात्मिकता से जुडऩे से मन में बहुत शांति और ऊर्जा प्राप्त होती है। सभी लोग आध्यात्मिक से जुडि़ए अपने जीवन में खुशी और शक्ति को अपनाइए और परमात्मा से ऊर्जा लीजिए। और अपने जीवन में खुशी को धारण करिए। भाजपा नेता डी एस राठौर ने कहा भैया दूज की त्योहार अनोखा त्योहार है जिसमें जिससे बहुत सारे वरदान प्राप्त होते हैं।
इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने मौजूद रहकर सभी को भाई दूज का अध्यात्मिक संदेश दिया उन्होंने कहा कि आचरण में शुद्धता और अपनी पवित्रता को बनाए रखने का त्यौहार हर दिन को बनाएं। इस मौके पर बड़ी तादाद में भाई बहन मौजूद रहे।