पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की सख्ती से अपराधियों में मचा हड़कंप
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में निगोही थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अशरफ पुत्र अरसद का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता महिला ने ग्राम इनायतपुर निवासी अशरफ के खिलाफ थाने में धारा 64(1)/351(3) व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अशरफ लगातार पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा था। बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी धुल्लिया मोड़, ग्राम तालगांव रोड पर मौजूद है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए निगोही पुलिस ने अशरफ को घेरने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी अशरफ के घुटने के नीचे गोली लगी और वह घायल हो गया। मौके से एक तमंचा, दो कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है।
घायल अवस्था में आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी स्वयं मौके पर पहुंचे और आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक इरफान अली, रामायण सिंह, ऋषिपाल सिंह, मोहित कुमार, कांस्टेबल मोहित भाटी, परिक्षित तेवतिया, अंकित कुमार, रिंकू कुमार।