फ़र्रुखाबाद। वस्तु एवं सेवा कर (GST) की विशेष अन्वेषण शाखा (एसआइबी) की टीमों द्वारा तंबाकू की पांच फर्माें पर माारे गए छापे के दौरान स्टॉक में गड़बड़ी मिली है। सभी पर कुल 26.34 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बाकी दो फर्माें की जांच की जा रही है। टीम के ज्वाइंट कमिश्नर ग्रेड-2 समरजीत सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर अशोक बनर्जी, डिप्टी कमिश्नर शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में इटावा समेत पांच जिलों की छह टीमें शनिवार को तहसील पहुंचीं। टीमों ने पुलिस फोर्स के साथ सात तंबाकू की फर्मों पर छापा मारा था। सभी फर्मों पर माल, स्टॉक रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों से सत्यापन कार्य चलता रहा।
ज्वाइंट कमिश्नर अशोक बनर्जी ने बताया कि एसके इंटरप्राइजेज पर 14.49 लाख जुर्माना लगाया गया। एके इंटरप्राइजेज पर 2.32 लाख, कमलेश ट्रेडर्स पर 2.10 लाख, अनंत ट्रेडर्स पर 2.88 लाख, आराध्या ट्रेडर्स पर 4.55 लाख रुपये टैक्स व जुर्माना लगाया गया है।
छापे के बाद माल खरीद पर एसडीएम ने कराई जांच
जीएसटी की टीमों ने सभी फर्मों पर दो बजे के बाद एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। जीएसटी टीम को आराध्या ट्रेडर्स फर्म में तीन बजकर 40 मिनट पर मंडी का 6 आर प्रपत्र ऑनलाइन कटा मिला। इस पर जीएसटी टीम ने सवाल खड़े कर दिए। एसडीएम रवींद्र कुमार सिंह ने मंडी सचिव नागेंद्र सिंह से पूछताछ की। मंडी सचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि यह व्यापारी का अधिकार है और 6 आर प्रपत्र माल खरीद के लिए काटा जाता है। व्यापारी इसे ऑनलाइन काटते हैं और ऑनलाइन ही फीस जमा कर देते हैं। व्यापारी के प्रपत्र काटने की उन्हें जानकारी नहीं थी। एसडीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।