29.1 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

किसान और महिलाओं को उद्यमिता से सशक्त बनाने की पहल

Must read

  • KICCI के 9वें वार्षिक दिवस पर घाटमपुर में भव्य आयोजन, सांसद गणेश सिंह और मंत्री अनुप्रिया पटेल का मार्गदर्शन

घाटमपुर (कानपुर नगर)। कम्युनिटी इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KICCI) की घाटमपुर इकाई द्वारा रविवार को 9वां वार्षिक दिवस समारोह “किसान/महिला को उद्यमिता विकास से सशक्तिकरण” विषय पर भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह आयोजन स्थानीय कृषि, लघु उद्योग, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को नई दिशा देने की एक महत्त्वपूर्ण पहल के रूप में देखा गया।

कार्यक्रम में KICCI के चेयरमैन अशोक मेहता ने उत्तर प्रदेश इकाई के नए चेयरमैन के रूप में श्री उमाशंकर सचान की घोषणा की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन श्री उमेश गंगवार, श्री कुलदीप कटियार, पूर्व महासचिव श्री उमेश पटेल, मेरठ से श्री अमित व श्री मुनेश, और घाटमपुर से श्री अजीत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

समारोह की विशेष शोभा तब बढ़ गई जब सतना (मध्यप्रदेश) से पांच बार के सांसद श्री गणेश सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने की सलाह दी और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में PUSA (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) के वैज्ञानिक श्री राकेश यादव और श्री सी.पी. सचान, KICCI के राष्ट्रीय महासचिव श्री हरिओम पटेल, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री प्रदीप कुमार वर्मा, श्री अनिल कुमार पटेल, और सेवानिवृत्त IAS श्री अरुण कुमार सिन्हा ने भी ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता करते हुए किसानों एवं स्थानीय उद्यमियों से संवाद किया।

इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र से रूरल चैंबर ऑफ कॉमर्स के श्री अतुल घुइखेडकर, तमिलनाडु से श्री के. थीनमूर्ति और श्री कार्तिक राज ने भी आयोजन में भाग लिया।

कार्यक्रम की अहम विशेषता यह रही कि इसमें युवाओं और महिलाओं के लिए प्रशिक्षण, नवाचार और उद्यमिता पर केंद्रित सत्र भी रखे गए। किसानों और महिलाओं को PUSA द्वारा विकसित बीजों का वितरण किया गया, जिससे स्थानीय कृषि को वैज्ञानिक सहयोग मिल सके।

कार्यक्रम में IAS श्री हीरालाल और IAS श्री पवन गंगवार की सक्रिय उपस्थिति रही। उन्होंने KICCI की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई।

KICCI की घाटमपुर इकाई आने वाले समय में स्थानीय विकास का एक प्रभावशाली केंद्र बनकर उभरेगी, ऐसी आशा कार्यक्रम में व्यक्त की गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article