लखनऊ। महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) की तैयारियों में लापरवाही बरतने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सेक्टर 6 में तैनात चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया है। उन पर समुचित मात्रा में शौचालयों की स्थापना हेतु साइटिंग उपलब्ध न कराने और कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप है।
प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को निर्देश दिए गए हैं कि निलंबित चिकित्साधिकारी को मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अयोध्या मंडल, अयोध्या के कार्यालय में सम्बद्ध किया जाए। साथ ही, उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दिए गए हैं।
सरकार महाकुंभ 2025 की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि कुंभ मेले में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।