28 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

विदेशी छात्रों के लिए खुशखबरी, लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रोफेशनल कोर्सों की फीस घटाई

Must read

बीटेक, बीबीए और बीसीए कोर्सों की फीस में 48% तक की कटौती
कम खर्च में मिलेगा उच्च गुणवत्ता वाला शिक्षण, वैश्विक छात्रों को मिलेगा लाभ

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित प्रतिष्ठित लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने विदेशी छात्रों (foreign students) के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) ने बीटेक, बीबीए और बीसीए जैसे प्रोफेशनल कोर्सों की फीस में 48% तक की कटौती की है। LU का यह कदम अंतरराष्ट्रीय छात्रों को भारत की ओर आकर्षित करने और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अब इतनी होगी फीस

कोर्स पहले की फीस (वार्षिक) नई फीस (वार्षिक) फीस में कटौती
B.Tech ₹2,50,000 ₹1,30,000 48%
BBA ₹1,80,000 ₹1,00,000 44%
BCA ₹1,60,000 ₹90,000 43%

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि यह निर्णय दक्षिण एशिया, अफ्रीका और मध्य एशिया के छात्रों को आकर्षित करेगा। विश्वविद्यालय में पहले से ही नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, नाइजीरिया और अफगानिस्तान जैसे देशों से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। अब फीस में भारी छूट के बाद यूरोप और खाड़ी देशों के छात्र भी आकर्षित हो सकते हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने कहा:

 

“हमारी कोशिश है कि विदेशी छात्रों को कम खर्च में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिले। यह निर्णय वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय की प्रतिस्पर्धा को मज़बूत करेगा।”

विश्वविद्यालय ने बताया कि इंटरनेशनल स्टूडेंट सेल, विद्यार्थी सहायता केंद्र, और बहुभाषीय काउंसलिंग सुविधा जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो। फीस कटौती की घोषणा के बाद पहले ही सप्ताह में 70 से अधिक विदेशी छात्रों ने आवेदन भेजने में रुचि दिखाई है। विश्वविद्यालय के अनुसार, यह संख्या आने वाले महीनों में तेजी से बढ़ सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article