लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित हो रही मुर्गा मंडी को ध्वस्त कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-1 गायत्रीपुरम के पीछे रेलवे लाइन के सामने यह मंडी लंबे समय से संचालित हो रही थी। यहाँ LDA की भूमि पर 20 से अधिक अवैध दुकानें बन गई थीं और जमीन पर कब्जा कर कारोबार चलाया जा रहा था।
VC प्रथमेश कुमार के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया गया और करीब 2500 वर्गमीटर भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।






