– अपहरण, रंगदारी और मारपीट में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — बाकी गैंग पर भी शिकंजा कसना शुरू
फर्रुखाबाद: जिले में अपराधियों के हौसले तोड़ने के लिए पुलिस ने तगड़ा वार किया है। कादरी गेट थाना क्षेत्र में दर्ज अपहरण और रंगदारी के सनसनीखेज मामले में समाजवादी पार्टी नेता (Samajwadi Party leader) व गैंगस्टर जग्गू यादव (Gangster Jaggu Yadav) की पत्नी प्रीति यादव और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्रवण कुमार शुक्ला उर्फ छोटे शुक्ला को गिरफ्तार (arrested) कर जेल भेज दिया गया है।
इन दोनों पर अपहरण, रंगदारी, मारपीट और झूठी शिकायत जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मामला शिवाजी कॉलोनी, मसेनी निवासी राहुल परमार पुत्र भंवर पाल की तहरीर से शुरू हुआ था, जिसमें पाँच लोगों पर अपहरण और पिटाई का आरोप लगा था।
जांच के बाद पुलिस ने दबिश देकर प्रीति यादव को बीओआई बैंक, फतेहगढ़ से और छोटे शुक्ला को सेंट्रल जेल, याकूतगंज मार्ग के पास से दबोच लिया।कोतवाल रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है और बाकी आरोपियों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह गिरफ्तारी गैंगस्टर जग्गू यादव के नेटवर्क पर सीधा वार है और अब प्रशासन बाकी साथियों को भी जल्द सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी में है।