यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर चेतवानी बिन्दु के ऊपर बहने लगा है। जिससे ग्रामीण भयभीत दिखाई दे रहे हैं।प्रशासन हर संभव मदद के लिए दिखाई दे रहा है। जगह-जगह गांवों में उप अधिकारी अतुल कुमार सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह के द्वारा नाव व ट्रैक्टर आदि पर सवार होकर निरीक्षण किया जा रहा है।
जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प लगाकर दवा वितरण की जा रही है गंगा नदी में नरौरा बांध से सुबह 115180 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गंगा नदी का जलस्तर में 10 सेंटी मीटर बढक़र 136.95 मीटर पर पहुंच गया जिसके कारण फिर से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। जिससे रामप्रसाद नगला, फखरपुर, मंझा करनपुर घाट खानपुर, आदि दो दर्जन से अधिक गांव में गंगा नदी के पानी ने दस्तक दे दी है जिससे ग्रामीणों के सर पर चिंता की लकीर हैं दिखाई दे रही है रामगंगा नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की गिरावट देखने को मिली। खो बैराज से 4074 हरेली से 165 रामनगर से 2757 टोटल 6996 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।जिससे करनपुर घाट में कटान शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया की गंगा का जलस्तर बढ़ते ही गांव में कटान शुरू हो गया है प्रशासन अभी देखने तक नहीं पहुंचा। प्रशासन के द्वारा कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया गया जिससे कटान रोका जा सके। तहसील क्षेत्र में स्थित चित्रकूट डिप के ऊपर 2 फीट से अधिक पानी चलने लगा है जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों की बाइकें बंद हो रही हैं साइलेंसर में पानी भर रहा है प्रशासन के द्वारा कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। जिसके कारण ग्रामीणों व राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है नगला हूसा स्कूल से आसमपुर की बगिया के छात्र पानी से घुसकर निकल रहे हैं। नाव कागजों में दौड़ रही है।