यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। भारी बारिश के बाद गंगा नदी में पानी छोड़े जाने के बाद एक बार फिर ऊफान दिखाई देने लगा है। गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से कल से आज सुबह चेतावनी बिंदु मे 10 सेन्टीमीटर जलस्तर की बढ़ोतरी हुई है। अब गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिन्दु से 45 सेंटीमीटर के पास पहुंच गया।है जिसके कारण दर्जनों गांवों पर बाढ़ का संकट नजर आ रहा है।
बाढ़ की चपेट में आए कुल इतने गांव
गंगा नदी की बाढ़ की चपेट में कुल 25 गांव प्रभावित है जिसमें खानपुर,आशा की मडैया, चित्रकूट,मंझा की मड़ैया, करनपुर घाट हरिहरपुर बीरपुर उदयपुर, फखरपुर माखन नगला भाऊपुर चौरासी, राजाराम की मड़ैया, कंचनपुर सबलपुर नगरिया जवाहर हरसिंहपुर कायस्थ उगरपुर,अम्बरपुर पूर्वी गोटिया बमियारी आदि गांवों में पानी भरने लगा है।
दर्जनों सम्पर्क मार्गो पर चल रहा कई फीट ऊंचा पानी
बरुआ,खानपुर,चित्रकूट डिप, राजेपुर कस्बे के निकट फर्रुखाबाद बदायूं सम्पर्क मार्ग, हरिहरपुर बीरपुर संपर्क मार्ग ढाई सम्पर्क मार्ग रामपुर जोगराजपुर तीसराम की मड़ैया राजाराम की मड़ैया आदि कई सम्पर्क मार्गों पर कई फीट ऊंचा पानी बहने लगा है। जिसके कारण ग्रामीण व राहगीर जान जोखिम में डालकर पानी से आवागमन कर रहे हैं।
कितने दिनों से क्षेत्र में भरा है पानी, जनता को क्या हो रही है समस्याएं
44 से अधिक दिनों से क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। जिसके कारण मच्छर पनपने लगे हैं बीमारियां पैर पसारने लगी हैं। ग्रामीणों में खांसी जुखाम बुखार आदि बीमारियां फैल रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें कागजों में दौड़ रही है हरे चारे की किल्लत नजर आ रही है 15 किलोमीटर से अधिक दूर से किसान चारे की व्यवस्था कर रहे हैं।
बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन के द्वारा क्या है तैयारियां
बाढ़ से निपटने के लिए तहसील प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में 31 नावों को लगाया गया है। तथा तहसील मैं कंट्रोल रूम व 13 शरणालण तथा 33 बाढ चौकियां बनाई गयी है
गंगा व रामगंगा नदी में कितना छोड़ा गया पानी
आज सुबह 8 बजे गंगा नदी में 142517 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दु से 45 सेन्टीमीटर बढक़र 137.05 पर बहने लगा है। रामगंगा नदी में आज खो बैराज से 20594 हरेली बैराज से 574 रामनगर बैराज से 14600 टोटल 35718 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे रामगंगा का जलस्तर 135.65 पर पहुंच गया है। एसडीएम तहसीलदार ने बाढ़ से प्रभावित चित्रकूट,भुडिया भेड़ा, आशा की मड़ैया,कनकापुर, महमदपुर गढिय़ा का निरीक्षण किया हैं। तथा एसडीएम ने बताया है कि लगभग 280 पैकेट राहत किट सामग्री की डिमांड भेजी गई है।