शमशाबाद, फर्रुखाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत शमशाबाद के ग्राम कासिमपुर तराई में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
बजरंग दल के जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सेवा सप्ताह का आयोजन 1 जुलाई से 7 जुलाई तक किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सा सेवा, वृक्षारोपण, सफाई अभियान सहित कई समाजसेवी कार्यक्रम शामिल हैं।
इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में विभाग संयोजक अभिषेक शाक्य, श्री श्याम सहयोगी सिद्धांत सिंह, नगर अध्यक्ष श्रीनिवास चतुर्वेदी, जिला सहसंयोजक सुदीप कुमार, जिला सहकारी शिक्षण प्रमुख नितिन राजपूत, संयोजक संजय, गौ रक्षा प्रमुख राजा बाबू, अवनीश कुमार, तथा दुर्गा वाहिनी की विधि सिंह का विशेष योगदान रहा।
सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया और ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा में सहायक बने।