फर्रुखाबाद: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय (Government Homeopathic Hospital) कढ़हर द्वारा जनपद के राजेपुर ब्लॉक के बाढ़ ग्रस्त गांव बदनपुर में एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर (Free medical camp) लगाया गया।
शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह एवं कक्ष सेवक आकाश मसीह के सहयोग से कुल 185 ( 110 पुरुष + 75 mahila ) बाढ़ पीड़ित रोगियों को निःशुल्क होम्योथिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई । इस होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में दाद,खाज खुजली, एक्जिमा,सांस,जोड़ रोग, उल्टी ,दस्त, बुखार ,पेट दर्द, इत्यादि से पीड़ित रोगी पाए गए,जिन्हें रोगानुसार उचित होम्योपैथिक उपचार देने के साथ साथ सभी ग्राम वासियों को बाढ़ के दौरान पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई साथ ही उन्हें अपनी व्यक्तिगत साफ सफाई रखने के तौर तरीके भी समझाए गए।