लखनऊ: राजधानी में बिजली विभाग (electricity department) का चोला पहनकर लाखों रुपये की ठगी (Fraud) करने का मामला सामने आया है। इलियास नाम का व्यक्ति खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी (electricity department employee) बताकर लोगों को मीटर लगवाने और बिल सही करवाने का झांसा देता था। अब तक वह कई लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है। हाल ही में लालबाग निवासी शफीक आलम से भी उसने मीटर लगवाने के नाम पर एक लाख 64 हजार रुपये लिए और फरार हो गया।
शफीक आलम को जब शक हुआ और उसने पड़ताल की तो सामने आया कि इलियास ने पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठगा है। शफीक ने इस मामले में थाना कैसरबाग में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व में कुछ पीड़ितों ने इलियास को पकड़ने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला। लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक इस ठग पर कड़ी कार्रवाई न होना विभागीय मिलीभगत और लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बिजली विभाग समय रहते सतर्क रहता तो इस तरह की ठगी को रोका जा सकता था। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इलियास को बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त था या फिर विभाग की लापरवाही के कारण वह वर्षों तक लोगों से ठगी करता रहा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।