शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जनपद में बुधवार रात पुलिस ने एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मुठभेड़ (Encounter) के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई तीन टीमों ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जिन्दो वाली पुलिया के पास मौजूद है।
पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी संजू उर्फ संजय को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
लखीमपुर जिले के मोहम्मदी कस्बे में मंगलवार दोपहर मीटर रीडर बनकर घर में घुसकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश मोहम्मदी कस्बे के बाहरी इलाके में बाइक पर खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश गन्ने के खेतों में घुस गए और फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान जितेंद्र वर्मा के रूप में हुई, जबकि उसके दो साथी विनोद और मेराज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से लूटे गए 5 हजार रुपये, जेवर, बाइक और असलाह भी बरामद हुआ। घायल जितेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
शाहजहांपुर के आरोपी – संजू उर्फ संजय (दुष्कर्म का आरोपी)
लखीमपुर: बदमाश – जितेंद्र वर्मा (घायल), विनोद और मेराज (गिरफ्तार)
बरामद संपत्ति: लूटे गए 5 हजार रुपये, जेवर, बाइक और असलाह बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों का गिरफ्तार करना बड़ी सफलता है, और मामले की जांच जारी है। पुलिस विभाग ने मुठभेड़ (Encounter) में घायल बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पुष्टि की है।